Illegal Immigrants: अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीयों को आज भी अमेरिका डिपोर्ट करने वाला है. लेकर यूएसए आर्मी का एक विमान आज रात करीब 10 बजे अमृतसर में लैंड करेगा. इस पर राजनीति भी तेज हो गई है, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विमान की अमृतसर लैंडिंग पर सवाल उठाया है.
भगवंत मान के अलावा पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल अमृतसर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री मान ने केंद्र की आलोचना करते हुए ऐलान किया है कि अगर विमान अमृतसर आता है तो वह स्वयं यहां आने वाले लोगों का स्वागत करेंगे. पंजाब सरकार पांच फरवरी को भारत लौटे कुछ पंजाबियों का यहां मीडिया से सामना करा सकती है. पंजाब सरकार ने अमेरिका से लौटे पंजाबियों के पुनर्वास में उनकी मदद की है.
भगवंत मान ने दावा किया है कि एक विमान आज और दूसरा 16 फरवरी को आ रहा है. गैरसरकारी सूत्रों के हवाले से पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विमान में 119 लोगों को लाया जाएगा. इनमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र, राजस्थान व गोवा के दो-दो, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर का एक-एक नागरिक शामिल है. दूसरे विमान में 157 भारतीयों को लाए जाने की सूचना है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Income Tax Bill 2025: विधेयक की समीक्षा के लिए प्रवर समिति का किया गठन, बैजयंत पांडा बने अध्यक्ष
कमेंट