Chhattisgarh Nikay Chunav Results: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु सायदेव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
शनिवार को जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा- यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रही जन-कल्याणकारी व जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है
कमेंट