नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने के बाद अब बीजेपी ट्रिपल इंजन सरकार की तरफ फोकस कर रही है. इसे लेकर कोशिशें तेज कर दी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 3 मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हाल ही में तीनों पार्षदों ने वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ले रही है.
Prominent Personalities are joining BJP. @Virend_Sachdeva https://t.co/JoOUObyAXx
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 15, 2025
बता दें कि आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद जिसमें एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया, आर के पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना के वॉर्ड 152 से पार्षद निखिल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही दिल्ली के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है. वहीं इसके बाद अब निकाय चुनावों के लिए भी सरगर्मिया तेज हो गई है. अब बीजेपी की नजरें एमसीडी की सीटों पर भी हैं.
यह भी पढे़ं – Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहली पहली बार अंग्रेजों ने करायी थी श्रद्धालुओं गिनती, अब इतनी अलग है प्रक्रिया, जानें
यह भी पढे़ं – केजरीवाल की बड़ी मुश्किलें, शीशमहल की होगी विस्तृत जांच, CVC ने दिए आदेश
कमेंट