दिल्ली में 8 फरवरी को भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर कमल का फूल खिला दिया है. एक हफ्ते बाद भी मुख्यमंत्री का चेहरा फाइनल नहीं हो पाया है. पीएम मोदी के फ्रांस-अमेरिका के यात्रा से वापस होने के बाद एक बार नई सरकार बनने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ते हए नजर आ रही है. पीएम मोदी ही सीएम का चेहरा फाइनल करेंगे. माना जा रहा है कि 19-20 फरवरी को दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. ऐसे में अब 5 दिनों के अंदर भाजपा को अपने नए सीएम का मिल जाने की पूरी उम्मीद है.
17-18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें दिल्ली के नए सीएम के 48 विधायकों में से 15 प्रमुख नेताओं को छांटा जाएगा. फिर उसमें से 9 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. फिर उन्हीं 9 विधायकों में से मुख्यमंत्री , मंत्री और विधानसभा स्पीकर के नाम फाइनल किए जाएंगे.
पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता का नाम भी रेस में शामिल
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के लिए पहली बार शालीमार बाग सीट से जीती विधायक रेखा गुप्ता का नाम भी चर्चा में है. रेखा गु्प्ता ने पहली बार चुनावी मैदान में उतरी और जीत हासिल की. बता दें, रेखा गुप्ता RSS बैकग्राउंड से है.
शिखा राय
ग्रैटर कैलाश से भाजपा विधायक शिखा राय का नाम दिल्ली मुख्यमंत्री की लिस्ट में शामिल है. शिखा राय ने इस बार आम आदमी पार्टी के नेता और कैबिने मंत्री सौरभ भारद्वाज को हराया है.
मोहन सिंह बिष्ट
बीजेपी नेता और विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट से जीत हासिल की है. मोहन सिंह बिष्ट कुल 6 बार विधायक बन चुके हैं. मोहन सिंह मूल रुप से उत्तराखंड के निवासी है. वे छात्र जीवन में ही RSS से जुड़ गए थे.
सतीश उपाध्याय
भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. वह एक बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली है.
प्रवेश वर्मा
बीजेपी नेता ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराकर सुर्खियां बटौर ली है. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया है. प्रवेश वर्मा 2 बार विधायक और 2 बार सांसद रह चुके हैं.
विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली के सीएम बनने के लिए विजेन्द्र गु्प्ता का नाम भी रेस में शामिल है. विजेंद्र गुप्ता बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक है. वह तीन बार विधायक और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
इसके अलावा उत्तम नगर से पहली बार विधायक बने पवन शर्मा का नाम भी चर्चा में बना हुआ है. नवनिर्वाचित आशीष सूद का नाम भी सीएम पद के लिए सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की बड़ी मुश्किलें, शीशमहल की होगी विस्तृत जांच, CVC ने दिए आदेश
कमेंट