मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली जिले में शनिवार को दो और जीबीएस (गुइलेन-बैरे सिंड्रोम) मरीजों की मौत हो गई है. मृतकों में एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है. इसकी पुष्टि मिराज सरकारी अस्पताल के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. प्रकाश गुरव ने की है. उन्होंने आम नागरिकों से जीबीएस बीमारी से नहीं घबराने की अपील की है. सांगली में आज जीबीएस से हुई दो मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है.
मिराज सरकारी अस्पताल के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. गुरव ने आज बताया कि कर्नाटक के हुक्केरी का एक 14 वर्षीय बच्चा जीबीएस से संक्रमित था. उसे 31 जनवरी को मिराज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई. जीबीएस से ग्रसित दूसरी महिला की मौत शुक्रवार को देर रात हो गई. महिला
मरीज को गुरुवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह महिला सोलापुर जिले के सांगोला की निवासी थीं. डॉ. गुरव ने कहा कि नागरिकों को जीबीएस से डरना नहीं चाहिए. उपचार के बाद ऐसे मरीज पूरी तरह ठीक हो जाते हैं. बशर्ते लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट