महाकुम्भनगर: महाकुम्भ में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सावधानी बरती जा रही है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हमने प्रयागराज और उसके आसपास के आठ मुख्य स्टेशनों पर एक निर्धारित प्रोटोकॉल बनाया है कि किस तरह से लोगों को स्टेशन में प्रवेश कराया जाएगा और कैसे बाहर निकाला जाएगा. हमने ज्यादातर स्टेशनों पर एक साइड से प्रवेश और दूसरी साइड से निकासी की व्यवस्था की है. इससे लोगों का क्रिस क्रॉस मूवमेंट नहीं होता. हम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हम लोगों की संख्या को देखते हुए लगातार विशेष गाड़ियों का संचालन भी कर रहे हैं. हम अपने इन्हीं प्रोटोकाल के अनुसार कार्य कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. हम यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने और सकुशल यात्रा सम्पन्न कराने का काम कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘फालतु का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं’ आरजेडी चीफ लालू यादव का विवादित बयान
कमेंट