मुरादाबाद: अस्मिता खेलो इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के समन्वय से यूपी फुटबाल संघ द्वारा आयोजित महिला फुटबाल लीग में रविवार को दो मुकाबले हुए. पहले मैच में मेथोडिस्ट की टीम ने सर सैय्यद एकेडमी के खिलाफ 7-0 से जीत दर्ज की. दूसरा मैच जिला फुटबाल एसोसिएशन और दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल की टीम के बीच ड्रॉ रहा.
पंडित नगला स्थित दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल के मैदान पर आयोजित अंडर-15 आयु वर्ग की लीग में पहले मैच के पहले हॉफ में मैथोडिस्ट सर सैय्यद एकेडमी पर हावी दिखी. ऐश्वर्या ने एक के बाद एक लगातार 4 गोल किए और स्कोर 4-0 हो गया. दूसरे हॉफ में ऐश्वर्या ने 2 और गोल दागे. सर सैय्यद की खिलाड़ी मेथोडिस्ट की रक्षा पंक्ति को भेदने में लगातार असफल होते रहे. अंतिम मिनट में मेथोडिस्ट विशी ने एक गोल दागकर स्कोर 7-0 कर दिया. बड़ी जीत के बाद मेथोडिस्ट के खिलाड़ियों ने मैदान पर जश्न मनाया.
दूसरे मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. जेडएफए की मध्य पंक्ति को फलक और फॉरवर्ड पोजिशन पर खेल रहीं वर्षा ने अच्छे मूव बनाए. इसके बावजूद गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. दूसरी ओर डीपीजीएस की खिलाड़ी भी जेडएफए की रक्षा पंक्ति को नहीं भेद पाई. इस तरह यह मैच 0-0 से ड्रॉ रहा. मुकाबलों के दौरान निर्णायक की भूमिका में नासिर कमाल, माधुरी देवी, निशिता, रेनू काम्बुज, राजकुमारी व मोहम्मद फरमान रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए जारी रखें भंडारा, सीएम योगी ने संतों और संस्थाओं से की अपील
कमेंट