इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इसके लिए रविवार को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया. पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. बता दें सीजन का आखिरी और फाइनल मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. क्वालिफायर-2 का मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.
आईपीएल के इस सीजन में10 टीमों के बीच 65 दिनों तक कुल 74 मैच खेले जाएंगे. भारत के 13 शहरों में ही यह सारे मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे और शाम के मुकाबले साढे 7 बजे शुरू होंगे.
वहीं इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होने वाले है और यह डबल डेडर मुकाबले वीकेंड यानि शनिवार को रविवार को खेले जाएंगे. डबर हेडर का मतलब है कि एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें पिछला आईपीएल 2024 सीजन भी बेहद रोमांचक रहा था. तब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए जारी रखें भंडारा, सीएम योगी ने संतों और संस्थाओं से की अपील
कमेंट