नई दिल्ली: विधायक रेखा गुप्ता को राजधानी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है. उन्होंने इस मौके पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और विधायक दल का आभार जताया है. शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने संदेश में कहा कि मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने और मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता की हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। आपका समर्थन मेरी प्रेरणा है, और मैं पूरी निष्ठा से दिल्ली के विकास और जनसेवा के लिए समर्पित रहूंगी।#मुख्यमंत्री #शीर्षनेतृत्व… pic.twitter.com/2U2qM1Nxay
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) February 19, 2025
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.
#WATCH दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की। pic.twitter.com/Xrfyl8PdQb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
उधर, राज्यपाल वीके सक्सेना ने भी इस मौके पर रेखा गुप्ता को बधाई दी है. साथ ही दिल्ली भाजपा ने भी रेखा गुप्ता को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दीं. दिल्ली भाजपा ने एक्स पर कहा कि रेखा गुप्ता को दिल्ली भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं. हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा.
भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने फोटो जारी करते हुए कहा कि दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी तथा सुशासन और जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि एक आईडियोलॉजी के साथ पूरा जीवन लगाना और दो पीढ़ियों से “राष्ट्र प्रथम” इस सोच के लिए कार्य करना पहरेदारी करना. उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता से कार्य करते-करते आज उनके मुख्यमंत्री बनने तक के सफर से यह देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा है कि भारतीय जनता पार्टी किसी बाप बेटे की मां बेटे की भाई-भाई की पार्टी नहीं है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, कि रेखा गुप्ता को दिल्ली में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और उनके प्रयासों से दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी.”
अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने भी दी बधाई
कार्यवाहक मुख्यमंत्री अतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी . उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालों को किए गए वादे पूरे होंगे. दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा. इसके साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी. दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट