चंडीगढ़: अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का तीसरा जहाज रविवार की रात अमृतसर में लैंड कर गया. इससे पहले अमेरिकी सेना का दूसरा जहाज शनिवार की रात अमृतसर में उतरा था. जिसमें 116 भारतीयों को लाया गया था. सूत्रों के अनुसार रविवार की रात तीसरे जहाज में 112 भारतीयों को अमृतसर लाया गया. हवाई अड्डा अथॉरिटी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सांझा नहीं की गई है.
गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार रविवार की रात आये भारतीयों में सबसे अधिक 44 नागरिक हरियाणा के हैं. इसके अलावा 33 नागरिक गुजरात, 31 पंजाब, उत्तर प्रदेश के दो, उत्तराखंड व हिमाचल का एक-एक नागरिक हैं.
अमेरिका से भारत आये अवैध प्रवासी भारतीयों की हवाई अड्डे के भीतर वेरिफिकेशन की जाएगी. हवाई अड्डा अथॉरिटी ने संबंधित राज्यों की पुलिस को सूचित कर दिया है. हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार सोमवार को अल सुबह बाहर निकाला जाएगा. जहां से उन्हें संबंधित राज्यों में भेजा जाएगा. तीन अमेरिकी विमानों के माध्यम से अब तक 332 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा जा चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – ‘पहचान छिपाकर शादी करना गंभीर …’, लव जिहाद के नाम पर हो रही घटनाओं पर CM फडणवीस ने चिंता जताई
कमेंट