कांग्रेस के विदेश इकाई के प्रमुख सैम पित्रोदा अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं उन्होंने फिर एक बार ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से देश की सियासत गरमा गई है. दरअसल, सैम पित्रोदा ने कहा कि चीन हमारा दुश्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन से खतरे को हमेशा बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है. पित्रोदा ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि भारत को चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि देशों को एक-दूसरे से सहयोग करना चाहिए, न कि टकराव। हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है और यह मानना बंद करना होगा कि चीन पहले दिन से ही दुश्मन है. बता दें कि कांग्रेस नेता का जवाब इस सवाल पर आया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन से खतरों को नियंत्रित कर पाएंगे.
बीजेपी ने किया पलटवार
सैम पित्रोदा के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर चीन प्रति विशेष लागव का आरोप लगाया है साथ ही कांग्रेस के चीन के प्रति रूख की जड़ 2008 में कांग्रेस और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए समझौते में हैं.
#WATCH | Delhi | On Congress Overseas Chief Sam Pitroda's statement, BJP leader Ajay Alok says, "…Sam Pitroda is the mentor of Rahul Gandhi…Rahul Gandhi has also signed a secret treaty with the People's Liberation Party of China. Rajiv Gandhi had taken funds from China.… pic.twitter.com/s5M7AfjILW
— ANI (@ANI) February 17, 2025
बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं. राहुल गांधी ने पीपुल्स लिबरेशन पार्टी ऑफ चाइना के साथ एक गुप्त संधि पर भी हस्ताक्षर किए हैं. राजीव गांधी ने चीन से फंड लिया था. जवाहर लाल नेहरू ने अक्साई चिन और यूएनएससी में भारत की सीट चीन को दे दी. कांग्रेस और चीन की दोस्ती काफी पुरानी है.”
यह पहली बार नहीं है जब सैम पित्रोदा ने विवादित बयान दिया था इससे पहले भी उन्होंने भारत में विरासत कर यानि संपत्ति कर की वकालत की थी और राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके अलावा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने रचा इतिहास… औसतन 1.51 करोड़ लोग हर रोज संगम में लगा रहे डुबकी
कमेंट