27 सालों का वनवास काटकर भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी कर ली है. 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. लेकिन जिस जगह को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है वह जगह अरविंद केजरीवाल के लिए बेहद खास थी.
दिल्ली के रामलीला मैदान वहीं जगह है जहां आज से 14 साल पहले यानी साल 2011 में अन्ना हजारे ने जन लोकपाल बिल लिए तत्कालीन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. बाद में यह प्रदर्शन पूरे देशभर में चर्चा का विषय बन गया था. रोजाना हजारों की तदाद में लोग ‘मैं भी अन्ना’ की टोपी लगाकर इस प्रदर्शन में शामिल होते थे. समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ-साथ एक ओर इस दौरान लोगों के जुबान पर चढ़ने लगा था वह नाम और कोई नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल का था. इस मैदान से केजरीवाल ने राजनीति में कदम रखा था.
आंदोलन खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इसी रामलीला मैदान से अपनी आम आदमी पार्टी बनाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद केजरीवाल ने कहा था अब सिस्टम में आकर ही सिस्टम को बदलना होगा.
नई पार्टी की घोषणा करते ही साल 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने 70 में से 28 सीटें जीत हासिल की थी. फिर 28 दिसंबर 2013 को केजरीवाल ने रामलीला मैदान से सीएम पद की शपथग्रहण की थी. बेशक 49 दिनों बाद उन्हें सीएम के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. केजरीवाल के पहली बार सीएम बनने के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान रामलीला मैदान में एक ही अलग तस्वीर देखने को मिली थी. उस दौरान मैदान में मौजूद लोगों ने ‘मैं भी अन्ना’ की बजाएं ‘मैं हूं आम आदमी’ की टोपी पहनी थी.
लेकिन इस बार 27 साल बाद दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में भाजपा भी यह जीत कई मायनो में खास होने वाली है. 19-20 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह भी इस ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाला है. कार्यक्रम के लिए तैयारियां भी पूरे जोरो-शोरों के साथ चल रही है. दिल्ली में आखिरी बार भाजपा की सरकार साल 1993 में थी.
बता दें, दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित हुए थे. जिसमें एक तरफ भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल कर दिल्ली की सत्ता में वापसी की थी, वहीं दूसरी ओर केवल 22 सीटों पर जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा.
ये भी पढ़ें: भारत में सब हिन्दू, इस्लाम तो अरब का धर्म… IAS नियाज खान का बड़ा बयान
कमेंट