Haridwar: हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे जोरों पर है. नगर निगम की टीम शहर के तमाम हिस्सों में इन दिनों जेसीबी लेकर पहुंच रही है और अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है. पूर्व चेतावनी और बार-बार नोटिस के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया ताे अब अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीम स्वयं मैदान उतरी है.
आज नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में आज हल्द्वानी शहर के महापौर गजराज सिंह बिष्ट खुद मौके पर मौजूद थे. हल्द्वानी महापौर का कार्यभार संभालने के बाद संभवतया यह पहली कार्रवाई है. महापौर के पहुंचने से पूर्व थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर चेतावनी भी जारी की.
इस दाैरान लाेगाें में हड़कंप नजर आया.कई लाेगाें ने महापाैर से बातचीत कर बुल्डाेजर वापस भेजने की याचना भी की लेकिन महापाैर ने भी एक न सुनी.महापाैर गजराज ने कहा कि अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी है. अभियान में नगर आयुक्त आदरणीय रिचा सिंह, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा आदरणीय नीरज भाकुनी, समेत अन्य माैजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – दिल्ली में इस तारीख को होगा शपथ ग्रहण समारोह, राम लीला मैदान में किया जाएगा भव्य आयोजन
यह भी पढ़ें – सत्येंद्र जैन को झटका, ED की याचिका पर हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, इस दिन होगी अगली सुनवाई
कमेंट