बिहार के जमुई जिले में हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे लोगों पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव किया. यह घटना 16 फरवरी को झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में हुई. इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं रविवार देर रात जिला मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आनंद ने भी मौके का जायजा लिया. पुलिस ने ऐतिहियात के तौर पर पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई है. जिससे सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके.
झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रभावित गांव में स्थति सामान्य हो गई है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के तैनात किया गया है. उनका कहना है कि घटना में शामिल सभी बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑटो चालक ने दी थी धमकी
इससे पहले 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कोनी थाना क्षेत्र में आईटीईई गेट के सामने मौजूद दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हर दिन की तरह सोमवार सुबह भी हनुमान चालीस लाउडस्पीकर पर बाजाया जा रहा था. इसी दौरान पास के ही रहने वाला ऑटो चालक इशहाक खान अपने ऑटो के साथ वहां पहुंचा. और मंदिर में मौजूद पुजारी और सेवादार को गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकाने लगा. उसने हिंदू देवी-देवातओं, भगवान श्री राम के विरद्ध भी बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की. इतना ही नहीं उसने मंदिर को तोड़ने और लाउड्स्पीकर को वह उखाड़ फेंकेगा.
बेंगलुरू में भक्ति गीत बजाने पर की युवक की पिटाई
बेंगलुरू के सिद्दमा गली जुम्मा मस्जिद रोड पर भक्ति गीत बजाने पर एक युवक की पिटाई की गई. 5-6 मुस्लिम युवकों ने बेरहमी से हमला कर दिया. बता दें शाम के दौरान भजन गा रहा है. इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवक आए और उससे कहने लगे कि आप हमारे अजान के समय गाने क्यों बजा रहे हैं? इसके बाद उन्होंने स्पीकर छीन लिया और उसपर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- इनके दिमाग में गंदगी भरी है कोर्ट ऐसे इंसान का केस क्यों सुने… रणवीर इलाहाबादिया को SC ने लगाई फटकार
कमेंट