चुनाव आयोग के मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का आज कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. उनकी जगह 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में ज्ञानेश कुमार लेंगे.
सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम पर विचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नॉर्थ ब्लॉक में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए. इस बैठक में ज्ञानेश कुमार का नाम सामने आया, जिसपर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुहर लगाई. राजीव कुमार के बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ आयुक्त हैं. आपको बता दें की चुनाव आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक है. 2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में ही होंगे.
कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
- उन्होंने कानपुर में भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान (IIT Kanpur) से सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री प्राप्त की है. कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की भी पढ़ाई की है.
- केरल कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2019 में जम्मू कश्मीर में Art-370 को खत्म करने वाले विधेयक का ड्राफ्ट में अपना योगदान दिया था.
- कुमार गृह मंत्रालय में मई 2022 से अमीत शाह के नेतृत्व वाले मंत्रालय में सचिव थे. उनके पास गृह मंत्रालय में काम करने का पांच सालों का तजुर्बा है.साथ ही उन्होंने तीन तलाक खत्म करने के लिए मसौदा समिति में भी अहम भूमिका निभाई है.
- गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े ममले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संबंधित दस्तावेजों को संभालने की जिम्मेदारी भी निभाई है.
- ज्ञानेश कुमार पिछले साल सहकारिता मंत्रालय से सचिव के रूप में कार्य करते हुए रिटायर हुए थे.
ये भी पढ़ें: ज्ञानेश कुमार होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त, PM मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने लगाई मुहर
कमेंट