नई दिल्ली: नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बुधवार सुबह 26वें (CEC) का पदभार संभाल लिया. उन्हें सोमवार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. आज सुबह पदभार संभालने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रसेवा के लिए पहला कदम मतदान है. भारत का हर नागरिक, जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके हों, उन्हें मतदान जरूर करना चाहिए.
Newly appointed CEC Gyanesh Kumar takes charge; says first step for nation building is voting
Read @ANI story | https://t.co/RcttkyZ6lq#GyaneshKumar #ElectionCommission #voters pic.twitter.com/8RqQlnNaYd
— ANI Digital (@ani_digital) February 19, 2025
उनके चार साल के कार्यकाल में 20 राज्यों और 1 एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे. शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगी और अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा.आपको बता दें कि उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हो रहे हैं रिटायर, जानें इनके बारे में बड़ी बातें
कमेंट