RSS New Headquarter: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत की राजधानी दिल्ली में अपना नया कार्यालय केशव कुंज बनाया है. जिसका उद्घाटन आज (19 फरवरी) शाम 4 बजे होगा. आधुनिक सुविधाओं से भरपूर आरएसएस का ये कार्यालय पूरे पौने चार एकड़ में फैला हुआ है. संघ की इस भव्य बिल्डिंग में 3 टॉवर, कुल 13 मंजिले हैं जिसमें 300 कमरें और ऑफिस है. आज (19 फरवरी ) RSS के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेये होसबोले भी शामिल होंगे.
जानकारी के अनुसार संघ के इस भव्य इमारत को बनाने में कुल 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह खर्च हिंदुत्व संगठन की विचारधारा से सहानुभूति रखने के लिए 75 हजार से ज्यादा लोगों के योगदान से इकट्टे किए गए हैं. इस बिल्डिंग को बनाने में करीब आठ साल से ज्यादा समय लगा हैं. कोरोना के दौरान निर्माण कार्य प्रभावित रहा था.
बता दें साल 1962 से झंडेवालान में RSS का ऑफिस है. लेकिन निर्माण कार्य के दौरान संघ ने साल 2016 में एक किराए के परिसर से अपने काम को चला रहे थे, लेकिन काम पूरा होने के बाद संघ अपने ऑफिस को पुराने पते पर ले आया है.
मिली जानकारी के अनुसार, संघ का नया कार्यालय पुरानी 2 मंजिला इमारत से बिल्कुल अलग है. इस नई बिल्डिंग को पुराने वास्तुशिल्प डिजाइन और आधुनिक तकनीकों से मिलकर बनाया गया है. इस बिल्डिंग को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यहां हवां और सूर्य की किरणों से चमकता रहे. बिल्डिंग की सभी जालियों पर स्वास्तिक के चिन्ह लगाए गए हैं और भवन के सभागार में RSS के संस्थापक केशव बलिराम हेडगोवर की मूर्ति लगाई गई है. बता दें इस इमारत को गुजरात के वास्तुकार अनूप देव ने डिजाइन किया है.
साधना, अर्चना और प्रेरणा इमारत के तीन टॉवर , जानिए नए कार्यालय की खासियत
RSS के कार्यालय बिल्डिंग के तीन टॉवर हैं जिनके नाम साधना, अर्चना और प्रेरणा रखे गए हैं. साधना टॉवर संगठन के कार्यालयों के प्रेरित है. अर्चना और प्रेरणा टॉवर आवासीय परिसरों के लिए तैयार किया गया है. इस भवन के साथ में एक सभा कक्ष है जिसका नाम विश्व हिंन्दू परिषद् के अग्रिम नेता अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है. अशोक सिंघल राम मंदिर निर्माण आंदोलन के समय से जुड़े थे. इस सभागार में कुल 463 व्यक्ति बैठ सकते हैं. वहीं दूसरे सभागार में 650 श्रोता-दर्शक बैठ सकते हैं.
इस नए RSS कार्यालय में अपने पदाधिकारियों और सदस्यों की सुविधा के अलावा एक लाइब्रेरी, स्वास्थ्य क्लिनिक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी है. पूरी बिल्डिंग में बिजली की जरुरत को पूरा करने के लिए सोलर पैनल का भी लगाए गए हैं. बता दें इस इमारत के आसपास रहने वाले गरीब और जरुरतमंद लोग इस इमारत में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RSS के नए मुख्यालय ‘केशव कुंज’ का आज शाम 4 बजे होगा उद्घाटन
कमेंट