कीव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को ‘बिना चुनाव के तानाशाह’ कहने पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. ट्रंप की इस टिप्पणी से यूक्रेन का बच्चा-बच्चा उनसे नाराज दिख रहा है. हाल ही में यूक्रेन के सभी राजनीतिक दलों ने राजधानी कीव में रैली कर ट्रंप की जमकर निंदा की है.
जेलेंस्की को लेकर क्या बोले ट्रंप
द वाशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार, ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की असफल, अलोकप्रिय व्यक्ति है. इस युद्ध के लिए वह दोषी है. जेलेंस्की की जिद ने सैकड़ों हजारों लोगों को जीवन खत्म कर दिया. लाखों लोग विस्थापित होने को विवश हो गए. ट्रुथ सोशल पर बुधवार को ट्रम्प ने जेलेंस्की को बिना चुनाव के तानाशाह के रूप में वर्णित किया था.
ट्रंप का यह बयान तब आया जब जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि ट्रंप, रूस के प्रभाव में आ गए हैं और क्रेमलिन के लिए अनुकूल शर्तों पर युद्ध खत्म करना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा, जरा सोचिए, एक मामूली सफल कॉमेडियन जेलेंस्की ने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए मना लिया. यह ऐसा युद्ध जो जीता नहीं जा सकता. इसे कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था.
रूस और अमेरिका की बैठक के मायने
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मंगलवार को रूस और अमेरिका के बीच एक बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की की लोकप्रियता मात्र चार प्रतिशत रह गई है, जबकि ताजा सर्वे में उनकी अप्रूवल रेटिंग 57 प्रतिशत बताई गई है. इस बैठक के नतीजों को खारिज करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अपनी भागीदारी के बिना लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार नहीं करेगा.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – ट्रम्प का एक और बड़ा फैसला, बाइडेन प्रशासन के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का दिया आदेश
यह भी पढ़ें – कनाडा में बड़ा विमान हादसा टला, लैडिंग के दौरान पलटा विमान, 18 लोग हुए घायल
कमेंट