Mahakumbh 2025: आज महाकुंभ का 39वां दिन है, इस भव्य मेले को खत्म होने में अब केवल कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं ऐसे में प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. पतित पावनी मां गंगे,यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में बुधवार को श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल घाटों की लगातार निगरानी में लगी हुई है.
अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगे व यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम के घाटों पर बुधवार को स्नान जारी है. आज सुबह 8 बजे तक आने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की संख्या 33 लाख से अधिक पहुंच चुकी है.
महाकुम्भ में 144 वर्ष ऐसे पुण्य संयोग में 19 फरवरी तक 56.75 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुकें है, तीर्थयात्रियों का आगमन जारी है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव राहत दल, जल पुलिस एवं गोताखोर लगातार निगरानी में लगे हुए हैं. भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को हटाने के लिए लगातार आवाज लगाते हुए बाहर निकाला जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – रेखा गुप्ता आज संभालेंगी दिल्ली की बागडोर, रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह
यह भी पढ़ें – महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने रचा इतिहास… औसतन 1.51 करोड़ लोग हर रोज संगम में लगा रहे डुबकी
कमेंट