देहरादून: हाई कोर्ट रोक के बाद भी मस्जिद से लाउड स्पीकरों की आवाज आनी बंद नहीं हो रही. हाल ही में देहरादून के डोइवाला में तेज अजान की आवाज आने पर पुलिस से एक्शन में आते हुए सख्त कदम उठाया है. पुलिस की तरफ से न केवल स्पीकरों को उतरवाया गया है बल्कि 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
इस पूरी घटना पर एसएसपी अजेय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए धार्मिक स्थलों पर ऊंची आवाज में स्पीकर बजाने पर कार्रवाही की जा रही है. मगर कुछ लोग इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसी क्रम में डोईवाला थाने के पास कंडी गल गांव में एक मस्जिद में तेज आजान की आवाज आने की शिकायत की गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने ठोस कार्रवाही करते हुए स्पीकर्स को उतारकर इंतजामिया कमेटी पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है.
एसएसपी ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश है कि धर्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर नहीं लगाए जाए. साथ ही ऐसा करने वालों पर सख्त एक्शन लेने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए हाल ही में ये कार्रवाही की गई है.
यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में दो जगहों पर भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, कई घायल
यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: महाकुंभ का 39वां दिन आज, अबतक 56.75 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं संगम में डुबकी
कमेंट