बांग्लादेश में एक बार इस्लामिक चरमपंथियों की मनमानी के मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां चरमपंथियों ने महिलाओं के मासिक (Women Menstrual) स्टॉल को निशाना बनाते हुए उस पर हमला किया है. इन दिनों वहां पुस्तक का आयोजन किया जा रहा है जहां मोहम्म यूनुस सरकार में घूम रहे दरशतगर्द अपनी मनमानियां कर रहे हैं.
बता दें कि पुस्तक मेले में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर निशुल्क सैनिटरी पैड वितरण का आयोजन किया जा रहा था. इसे लेकर वहां एक स्टॉल बनाया गया था. PRAN-RFL समुत के स्टॉल पर Stay Safe नाम से डिस्प्ले लगाकर सैनिटरी पैड वितरित हो रहे थे. मगर इस्लामिक चरमपंथियों ने इस स्टॉल को अनैतिक बताकर इसे बंद करा दिया. इसके पीछे तर्क दिया गया कि ये निजी उत्पाद है और ऐसे खुले में इसकी बिक्री नहीं हो सकती है.
हालांकि ऐसी घटनाओं के न होने को लेकर यूनुस सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. मगर पुस्तक मेले में जो हुआ उसके बाद सारे वादे हवा होकर मिट्टी में मिल गए. बांग्लादेश में हिंदू मंदिर, बौद्ध मंदिरों, ईसाई चर्चों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. मुजीबुर्रहमान का घर तक जला दिया गया और कई मूर्ति एवं प्रतिमाओं को तोड़ा गया. साथ ही महिलाओं के साथ होने वाली ऐसी घटनाएं इस बात की पुष्टि करती हैं कि वहां पर महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें – ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया ‘बिना चुनाव का तानाशाह’ यूक्रेन में बवाल, की जा रही है निंदा
यह भी पढ़ें – ट्रम्प का एक और बड़ा फैसला, बाइडेन प्रशासन के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का दिया आदेश
कमेंट