इंफाल: मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियान के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. पुलिस ने आज बताया कि तेंगनौपाल जिले के माछी थाना क्षेत्र के एसएल ज़ौगम इलाके से तीन इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, दो मस्केट राइफल, एक टूटी हुई मैगजीन, एक स्पॉटर स्कोप, दो दूरबीन, एक मोनोक्यूलर साइट, एक हेलमेट, पांच बुलेटप्रूफ वेस्ट (बिना बुलेटप्रूफ प्लेट के) और दो राइफल स्लिंग बरामद किए गए.
दूसरी कार्रवाही में मिले ये हथियार
दूसरी कार्रवाई में मोरेह थाना क्षेत्र के माओजांग गांव से काफी सारे हथियार मिले हैं इनमें से एक एके-56 राइफल, दो 9मिमी पिस्तौल (मैगज़ीन सहित), एक 40 मिमी लाथोड गन, दो चीनी हैंड ग्रेनेड, दो अन्य ग्रेनेड, पांच हैंडसेट (तीन चार्जर सहित), चार हेडफोन, दो स्लिंग और एक केनबो बाइक जब्त की गई.
थौबल जिले के नोंगपोक सेक्माई थाना क्षेत्र के इरोंग गांव से एक एसएलआर (मैगजीन सहित), एक 5.56 राइफल, चार एचई हैंड ग्रेनेड, एक चीनी हैंड ग्रेनेड, पांच 7.62मिमी जिंदा कारतूस, एक टियर स्मोक शेल एलआर, दो ग्रीन स्मोक 80एमके1, एक टियर स्मोक शेल (सॉफ्ट नोज), दो बाओफेंग रेडियो सेट (एंटेना सहित), दो चार्जर और 02 5.56मिमी मैगजीन बरामद की गई.
इसके अलावा, चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग गांव से यूकेएनए संगठन के एक सक्रिय सदस्य सीमिनलेन डौंगल (35) को गिरफ्तार किया गया. वह फिरौती, अपहरण, हथियारों की तस्करी और ड्रग तस्करी में शामिल था. उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक पैन कार्ड, एक केनरा बैंक डेबिट कार्ड, एक एसबीआई डेबिट कार्ड, एक वोटर आईडी, एक एके-47 (मैगजीन सहित), एक 0.315 राइफल (संभावित रूप से गन शॉप से लूटी गई), एक 0.315 राइफल (मैगजीन सहित), एक सिंगल बैरल राइफल (देशी) और 23 7.62मिमी बॉल राउंड बरामद किए गए.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – बांग्लादेशी बुक फेयर में इस्लामिक चरमपंथियों की मनमानी, महिलाओं के स्टॉल को बनाया निशाना
यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: महाकुंभ का 39वां दिन आज, अबतक 56.75 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके हैं संगम में डुबकी
कमेंट