हजारीबाग: झारखंड पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से हार्डकोर नक्सली तुलसी महतो उर्फ दिलीप महतो को महाराष्ट्र के यवतमाल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसे कड़ी सुरक्षा में हजारीबाग लाया गया. हजारीबाग लाने के बाद शुक्रवार देर शाम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी शारीरिक जांच करायी गयी. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हार्डकोर उग्रवादी तुलसी महतो उर्फ दिलीप महतो 56 वर्ष का है. जो मूल रूप से आंगो थाना क्षेत्र के चोह ग्राम का रहने वाला है. इसे हिंदी के अलावा मराठी और खोरठा भी आता है. यह 2001 से नक्सली संगठन से जान बचाकर मुंबई में छिपकर काम कर रहा था. 1993 में वह नक्सली संगठन से जुड़ा था. तुलसी महतो जनरल कमांडर मिथिलेश सिंह, सब जोनल कमांडर सोहन मांझी, वगार जी, करू गंझू, किशोर मांझी, विजय मांझी, किशोर दा, विजय दा का सहयोगी बताया जाता है. इसके ऊपर मांडू थाना, विष्णुगढ़ थाना, सदर थाना,चौपारण थाना, चुरचु थाना में छह से अधिक मामला दर्ज है.
पुलिस के अनुसार 1993 में तुलसी महतो नक्सली संगठन एमसीसी से जुड़ा. ग्रामीणों के अनुसार उसकी जमीन को उसके परिवार वाले हड़पने की कोशिश की थी, जिसके बाद अपनी जमीन बचाने के लिए वह 1993 में नक्सली संगठन किसान कमेटी से जुड़ गया.यहां वह संगठन के सदस्यों के लिए खाना बनाता था. इसी बीच 1997 में उसकी मुलाकात नक्सली संगठन के जोनल कमांडर मिथिलेश सिंह और सब जोनल कमांडर सोहन मांझी, किशोर दा और विजय दास से हुई. उन लोगों ने इसे एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी थी.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Delhi Assembly Session: नवगठित विधानसभा का पहला सत्र 24 से, अरविंदर लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, तस्वीरें की शेयर
कमेंट