IND vs PAK Champions Trophy 2025: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर को हर कोई देखना चाहता है. भारत की जीत के लिए टीम इंडिया के फेंस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशंसक ढोल-नगाढ़े के साथ भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कई जगहों पर हवन और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है.
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: एक पेंटर जुहैब खान ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दीवार पर कोयले से क्रिकेट स्टार मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और विराट कोहली का चित्र बनाया।
उन्होंने कहा, “… मैं एक चित्रकार हूं और कोयले से दीवार पर चित्र बनाता हूं। आज भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच है… pic.twitter.com/7PLewicNZg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हो रहे मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं, भारत की जीत के लिए यूपी के जनपद लखनऊ, वाराणसी, कानपुर समेत कई जिलों में हवन पूजन किया जा रहा है. लखनऊ के राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमी ढोल नगाढ़े के साथ टीम इंडिया का समर्थन कर रहे हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी के पैतृक घर जनपद अमरोहा में मैच को लेकर भारी उत्साह है. इस दौरान चित्रकार जुहैब ने जीत के लिए अनोखे ढंग से टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं दी. उन्होंने दीवार पर टीम इंडिया की विजय की तस्वीर बनाई है. छह फीट का चित्र बनाकर लिखा, ऑल द बेस्ट टीम इंडिया.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – IND vs PAK CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज मुकाबला, पाकिस्तान और टीम इंडिया में किसका पलड़ा भारी? जानें
कमेंट