नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी. आआपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना.
विधायक दल की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली का विकास किया है. (AAP) सरकार की योजनाओं का लाभ दिल्ली के सभी लोगों तक पहुंचाया है.
गोपाल राय ने कहा कि आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. उन पर नेता प्रतिपक्ष होने के नाते केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों की रक्षा करना और भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता से किए वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी होगी.
विधायक दल का नेता चुने जाने पर आतिशी ने आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी विधायकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में आतिशी को बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि (AAP) दिल्ली के लोगों के हित में रचनात्मक विरोध की भूमिका निभाएगी.
उल्लेखनीय है कि कल से दिल्ली विधानसभा सत्र आरंभ होने जा रहा है. कल विधायकों की शपथ होगी. इस सत्र के दौरान भाजपा की दिल्ली सरकार आआपा सरकार के कार्यकाल से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट सदन में रखेगी.
इस मुद्दे पर आज आयोजित पत्रकार वार्ता में आतिशी ने कहा कि भाजपा सीएजी रिपोर्ट को लेकर भ्रम फैला रही है. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ही सीएजी रिपोर्ट विधानसभा स्पीकर को भेजी थी, जिसे विधानसभा में प्रस्तुत करना ही था.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट