रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध को आज तीन साल हो गए हैं. युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के सामने सभी बंदियों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा कि रूस को सभी यूक्रेनी सैनिकों और नागरिकों को रिहा करना होगा. यूक्रेन इसके बदले सभी रूसी युद्धबंदियों को रिहा करने के लिए तैयार है. युद्ध समाप्त करने की शुरुआत का यह एक उचित तरीका होगा.
बता दें इससे पहले पिछली साल अक्टूबर में रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे के 95-95 कैदियों को रिहा किया था. जब यूएई ने मध्यस्थता की थी. सितंबर में भी दोनों देशों ने 103-103 कैदियों को रिह किया था. जेलेंस्की ने तीसरी वर्षगांठ पर रूसी आक्रामकता के सामने यूक्रेन की बहादुरी की प्रशंसा की.
पद छोड़ने के लिए तैयार जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कल कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर यूक्रेन को नाटो की सदस्यता दी जाती है तो वह अपना पद छोड़ने के लिए राजी है. उन्होंने कहा, नाटो सदस्य बनाने के बदले राष्ट्रपति तुरंत इस्तीफा देने के लिए तैयार है. जेलेंस्की ने ट्रंप से सुरक्षा की गारंटी देने की मांग करते हुए कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति को मध्यस्थ के रूप में देखना चाहते हैं.
बता दें ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह बताया था और यूक्रेन में नए सिरे से चुनाव कराने की बात कही थी. जेलेंस्की ने भी पलटवार करते हुए ट्रंप पर रूसी प्रोपगेंडा से प्रभावति होने का गंभीर आरोप गाया था. इसके बाद से दोनों के संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग, इस संस्थान ने UGC को लिखा पत्र
कमेंट