मार्सिले: फ्रांस के मार्सिले स्थित रूसी वाणिज्य दूतावास में सोमवार को एक विस्फोट की घटना सामने आई है. रूसी अधिकारियों ने इसे एक सुनियोजित हमला करार दिया है और इसपर गहरी चिंता जताई है.
रूसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वाणिज्य दूतावास की इमारत के भीतर दो मोलोटोव कॉकटेल फेंके गए, जिससे आग लगने की आशंका बनी रही. घटनास्थल के पास ही एक चोरी हुआ वाहन भी पाया गया, जिससे हमले की सुनियोजित प्रकृति की ओर संकेत मिलता है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रूस के महावाणिज्य दूत स्टानिस्लाव ओरांस्की ने विस्फोट की पुष्टि की है और मामले की गहन जांच की मांग की है.
रूसी विदेश मंत्रालय ने इस हमले को “आतंकवादी कृत्य” करार देते हुए इसकी निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह हमला न केवल राजनयिक स्थलों की सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.” रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर हुए इस हमले की फिलहालल किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
इस घटना के बाद क्रेमलिन ने फ्रांस सरकार से रूसी राजनयिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है. रूस ने फ्रांस की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि वहां मौजूद रूसी राजनयिकों और प्रतिष्ठानों की रक्षा करना फ्रांस सरकार का दायित्व है.
रूसी सरकार ने एक बयान में कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि फ्रांस इस हमले को गंभीरता से लेगा और रूसी दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- श्रीशैलम सुरंग हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में ‘रैट-होल माइनर्स’ की एंट्री, नौसेना की टीम भी मौके पर मौजूद
कमेंट