सोशल मीडिया पर एक शख्स के भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बोल रहा है कि 15 मिनट बाकी है. जिसको जो समझना है समझ ले. यह व्यक्ति खुद को अकबरूद्दीन ओवैसी का गुलाम बता रहा है. वहीं इस वीडिया को वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हिन्दूओं को भड़ाकाएं नहीं. हिन्दू ने भी भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाया है.
बता दें AIMIM नेता अकबरूरद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट वाला बयान दिया था. जिसके बाद असदुदीन ओवैसी ने भी यह बात कही थी. अब यह तीसरा शख्स है जिसने 15 मिनट वाली बात कही है. यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर कहता दिख रहा है कि 15 मिनट बाकी है अभी. 15 मिनट बाकी है. मैं भी अकबरुद्दीन ओवैसी का गुलाम हूं. मैं भी 15 मिनट वाला ही हूं. अब जिसको जो समझना है समझ ले. लास्ट बॉल पर जो सिक्स मारते हैं, वह हूं मैं भी.’
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शख्स के इस वायरल वीडियो पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि ‘Do not unnecessarily challenge the Hindus! हम अल्पसंख्यक हैं, हमें बहुसंख्यक हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए! मैं हर किसी से कहता रहता हूं कि वे अनावश्यक हिंदुओं को न भड़काएं क्योंकि हिंदू सहिष्णु हैं और उन्होंने भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाया है.’
Do not unnecessarily challenge the Hindus!
हम अल्पसंख्यक हैं, हमें बहुसंख्यक हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए! मैं हर किसी से कहता रहता हूं कि वे अनावश्यक हिंदुओं को न भड़काएं क्योंकि हिंदू सहिष्णु हैं और उन्होंने भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाया है। pic.twitter.com/PlFjYQcmit— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 24, 2025
अब सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. कई तो इस शख्स को भारत से बाहर निकालने की बात कह रहे है तो एक यूर्जर ने लिखा गुलाम ही रहेगा ये. वहीं कुछ लोगो इसकी गिरफ्तरी की मांग भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सेंट्रल जेल के कैदियों ने संगम के पवित्र जल से किया स्नान, लगाए हर-हर गंगे के जयकारे
कमेंट