नई दिल्ली: प्रगति मैदान के भारत मंडपम में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के कर्मियों को वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए, जो अक्सर चुनौतीपूर्ण और चरम स्थितियों में दिए जाते हैं. समारोह से पहले रक्षा मंत्री ने सेरेमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया.
रक्षा मंत्री ने आईसीजी कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) उनकी अनुकरणीय सेवा, वीरता के कार्यों और कर्तव्य के प्रति निःस्वार्थ समर्पण के सम्मान में प्रदान किए. समारोह में कुल 32 पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें विशिष्ट सेवा के लिए 06 पीटीएम, वीरता के लिए 11 टीएम और सराहनीय सेवा के लिए 15 टीएम शामिल हैं. ये पुरस्कार आईसीजी कर्मियों के अटूट साहस, वीरता और प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं, जिनका योगदान भारत की विशाल समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और संरक्षा के लिए महत्वपूर्ण रहा है.
आईसीजी के कमांडर अमित उनियाल ने बताया कि इन प्रतिष्ठित पदकों का प्रदान किया जाना न केवल पुरस्कार विजेताओं की व्यक्तिगत वीरता को मान्यता देता है, बल्कि पूरे भारतीय तटरक्षक बल के लिए मनोबल बढ़ाने वाला भी है. यह देश के समुद्री हितों की रक्षा करने में आईसीजी की निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है. खासकर समुद्र में लगातार विकसित हो रही चुनौतियों के बीच बहादुर पुरुषों और महिलाओं की मान्यता को समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्कृष्टता के अपने मिशन को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगी.
समारोह के समापन अवसर पर आईसीजी परंपराओं के अनुरूप पुरस्कार विजेताओं के परिवारों के साथ रक्षा मंत्री और महानिदेशक भारतीय तटरक्षक ने बातचीत की. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम ने न केवल अनुकरणीय व्यक्तियों को सम्मानित किया, बल्कि राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के अपने अथक प्रयास में भारतीय तटरक्षक के गौरव और समर्पण को भी मजबूत किया है. आईसीजी के 18वें भारतीय तटरक्षक अलंकरण समारोह में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि के साथ-साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, आईसीजी के वरिष्ठ अधिकारी और पुरस्कार विजेताओं के परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)
01. एडीजी डोनी माइकल
02. एडीजी आनंद प्रकाश बडोला
03. आईजी मनीष विशाल पाठक
04. आईजी भीष्म शर्मा
05. आईजी मनोज वसंत बादकर
06. आईजी दिनेश राजपुत्रान
तटरक्षक पदक (वीरता)
01. कमांडेंट कुणाल चंद्रकांत नाइक
02. कमांडेंट दुर्गेश चंद्र तिवारी
03. कमांडेंट सुमित धीमान
04. कमांडेंट अनुराग शुक्ला
05. लेट कमांडेंट (जेजी) सौरभ
06. कमांडेंट (जेजी) विकास नारंग
07. डिप्टी कमांडेंट आकिल पठान
08. अर्ध प्रगति कुमार
09. ऋषि, पी/एनवीके(आर)
10. सुल्तान सिंह
11. मोहित कुमार यादव
तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा)
01. डीआईजी अनिल कुमार परायिल
02. डीआईजी हिमांशु नौटियाल
03. डीआईजी जमाल ताहा
04. डीआईजी बालकृष्णन मुरुगन
05. डीआईजी प्रशांत कुमार शर्मा
06. डीआईजी पंकज वर्मा
07. डीआईजी मनोज भाटिया
08. डीआईजी केआर दीपक कुमार
09. कमांडेंट सुंदररमन प्रेम कुमार
10. श्रीप्रकाश, पीएसई (ईआर)
11. ए मणिकंदन, पीएसई (आर)
12. गिरीश कुमार वर्मा
13. संत लाल
14. देवब्रत कुमार मिश्रा
15. दीपक रॉय
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 1984 Anti Sikh Riots: सिख दंगों के मास्टरमाइंड सज्जन कुमार को उम्रकैद, कोर्ट में सुनाया फैसला
कमेंट