भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता के सामने 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है. 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य भी रखा है. मध्य प्रदेश की ये समिट दोनों लक्ष्यों को साकार करने में सहायक होगी. कोई एक सरकार देश का विकास नहीं कर सकती. टीम इंडिया में राज्य सरकार और भारत सरकार मिलकर काम करे.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह मंगलवार को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कहा कि समिट में लोकल और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के कई डायमेंशन अचीव किए गए हैं. देश में मध्य प्रदेश निवेश के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बना है. बिजली, पानी, सड़क को लेकर जो मध्य प्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था, उसे भाजपा सरकार ने 20 साल में बदल कर रख दिया है. अब यहां विकास के बड़े काम हुए हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि जिस तरह की कार्ययोजना सरकार ने बनाई है, इसमें से अधिकतर एमओयू जमीन पर उतरेंगे.
उन्होंने कहा कि 10 साल में बुलंद इमारत की नींव डाली गई है, इससे देश के विकास के नए आयाम खुलेंगे. बैंकिंग सेक्टर में दस साल के अंदर 56 करोड़ लोगों को बैंकिंग उपलब्ध कराने का काम किया. देश में 10 सालों में हवाई अड्डे 74 की जगह 157 हो गए हैं. जो सेक्टर दुनिया की अर्थव्यवस्था तय करने वाले हैं, ऐसे सेक्टर का फाउंडर भारत बना है. चाहे वो एआई हो या दूसरे सेक्टर. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 20 साल के शासन में आज यहां 5 लाख किमी रोड नेटवर्क है. छह हवाई अड्डे हैं, 31 गीगावॉट की ऊर्जा क्षमता है. इसमें से 30 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी है. देशभर में सबसे ज्यादा खनिज संपदा पैदा करने वाला राज्य हमारा मध्य प्रदेश है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का कॉटन कैपिटल भी बन गया है. फूड प्रोसेसिंग के लिए भी मप्र महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है. एमपी में एक स्ट्रैटेजिक लोकेशन है. बेहतरीन इंफ्रास्ट्रचर यहां बन चुका है. ईको सिस्टम भी प्रशासन ने उपलब्ध कराया. आने वाले दिनों में मप्र में कृषि और इंडस्ट्रियल पोटेंशियल को आगे ले जाने में टीएम एमपी कामयाब होगी, ऐसा मुझे विश्वास है. उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिया है कि आपको मध्यप्रदेश में भरोसेमंद प्रशासन मिलेगा.
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि कोई भी समूह या कंपनी जब अपने एक्सपेंशन के लिए स्थान तय करता है तो एक स्टेबल गवर्नमेंट वो ढूंढता है, जिससे नीतियों का स्थायित्व मिले. एक स्ट्रेटेजिक लोकेशन यहां हैं. बेहतरीन इंफ्रास्ट्रचर यहां बन चुका है. ईको सिस्टम भी प्रशासन ने उपलब्ध कराया. मार्केट का एक्सेस भी मप्र से ज्यादा किसी स्टेट को उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा पारदर्शी शासन ने लोगों को इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षित किया है. यहां लैंड भी है, लेबर्स फोर्स भी है, माइंस हैं, मिनरल्स हैं, उद्योग की संभावनाएं और अवसर हैं, शिक्षित युवा हैं और स्किल्ड वर्क फोर्स भी है. हर तरह से मप्र इन्वेस्टमेंट के लिए बड़ा आकर्षक केंद्र बना हुआ है. अमित शाह के संबोधन के साथ ही दो दिन चली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन हो गया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अब तक सरकार के पास 30 लाख 77000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आ चुके हैं. समिट में 5000 से अधिक बी-टू-जी और 600 से अधिक बी2बी कार्यक्रम हुए हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि एक साल के अंदर तीनों कानून पूरी तरह से लागू कर दिए जाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह का भोपाल आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत
इससे पहले केंद्रीय गृह अमित शाह मंगलवार शाह शाम 4 बजे विशेष विमान से के राजकीय विमानतल पर पहुंचे. यहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया. राजकीय विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधयों ने अभिनंदन किया. डीजीपी कैलाश मकवाना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने भी उनका स्वागत किया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बना टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए पहली पसंद, जानें क्यों पश्चिम बंगाल छोड़ रही कंपनियां?
कमेंट