Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. मंगलवार रात 8 बजे तक 1.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. त्रिवेणी के सभी घाटों पर स्नान जारी है. सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल, जल पुलिस, गोताखोर,एनडीआरएफ की टीम लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे हुए हैं.
अपर मेलाधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलीला सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाने के लिए लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. मंगलवार की रात 08 बजे तक 1.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था में डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस, गोताखोर, एनडीआरएफ और सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है.
महाकुम्भ में 144 वर्ष बाद ऐसे पावन पुण्य अवसर पर 25 फरवरी तक कुल 64.60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में अब तक डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल, आरएएफ, जल पुलिस गोताखोर, एन.डी.आर.एफ.को लगाया गया है. स्नान के बाद श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है कि स्नान करने के बाद घाट को खाली करके दूसरे श्रद्धालुओं को मौका दें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- 2026 से साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, CBSE ने ड्राफ्ट पालिसी पर मांगे सुझाव
कमेंट