वक्फ संशोधन विधेयक को मोदी कैबिनेट से गुरूवार को अपनी मंजूरी दे दी. इसके बाद अब यह बिल संसद में लाने की चर्चाएं तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं इसे बजट सत्र के दूसरे हिस्से में यह बिल सदन में लाया जा सकता है. बता दें बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा.
इससे पहले 13 फरवरी को वक्फ बिल पर जेपीसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट संसद में पेश की थी. इसी रिपोर्ट के आधार पर वक्फ विधेयका का नया मसौदा तैयार किया गया है. अब इस बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. सरकार का अगला लक्ष्य इसे पॉर्लियामेंट से पास का कराने का है.
ये भी पढ़ें- आज चित्रकूट जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
कमेंट