संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई की गई. याचिका में मस्जिद कमेटी से रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी थी लेकिन हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी. वहीं एएसआई रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए सिर्फ मस्जिद में सफाई की अनुमति दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद में ऐसी कोई संरचानत्मक समस्या नहीं है, जिसकी मरम्मत और रंगाई की आवश्यकता हो. वहीं मंगलवार यानि 4 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने के लिए समय दिया है. इसके बाद दोबारा सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें- नेपाल में भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिएक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता, कोई मानवीय क्षति नहीं
कमेंट