नई दिल्ली: एचपी टेलीकॉम के शेयर आज घरेलू शेयर बाजार में प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 108 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे. आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 6.53 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 115.05 रुपये के स्तर पर हुई. हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी देर बाद ही फीकी पड़ गई, क्योंकि बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस शेयर की कीमत में गिरावट आ गई. सुबह 11:30 बजे तक के कारोबार के बाद ये शेयर 111.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस गिरावट के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक फिलहाल 2.87 प्रतिशत के मुनाफे में हैं.
एचपी टेलीकॉम का 34.23 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 से 24 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 1.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के तहत इसका 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया था. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 1.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 31,69,200 नए शेयर जारी किए गए हैं. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी.
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 2.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 6.35 करोड़ और 2023-24 में 8.60 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का राजस्व 92 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर से बढ़ कर 1,079.77 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 5.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है. इसी तरह इस अवधि में कंपनी 594.19 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर चुकी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का कहर, 4 नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कमेंट