नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर लगभग 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘कृषि और ग्रामीण समृद्धि’ विषय पर बजट उपरांत वेबिनार को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में दी गई है.
पीआईबी के अनुसार, वेबिनार का उद्देश्य इस वर्ष की बजट घोषणाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति पर केंद्रित चर्चा के लिए प्रमुख संबंधित पक्षों को एक साथ लाना है. कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि पर बल देने के साथ यह सत्र बजट के दृष्टिकोण को कार्रवाई योग्य परिणामों में बदलने के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा. यह वेबिनार प्रयासों को संरेखित करने और प्रभावशाली कार्यान्वयन को संचालित करने के लिए निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय वस्तु विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढे़ं – न थर्मामीटर, न डॉक्टर… दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर CAG रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे
कमेंट