Trump Zelenskyy Clash: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोजिमीर जेलेंस्की हाल ही में अमेरिका के दौरे पर गए. इस मीटिंग के दौरान जेलेंस्की शांति वार्ता और मिनरल्स डील पर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता के लिए पहुंचे थे मगर वहां वार्ता में जो तीखी बहस हुई वो पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है. इसे लेकर पूरी दुनिया में चर्चाएं हो रही हैं. इस तीखी नोंक-झोंक से जहां एक तरफ दोनों के शांति समझोते में दरार पड़ गई तो वहीं जेलेंस्की भी खाली हाथ ही व्हाइट हाउस से चले गए.
ट्रंड ने लगाए ये बड़े आरोप
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 28, 2025
बता दें कि इस दौरान ट्रंड, जेलेंस्की और जेडी वेंस की करारी बहस हुई. इसमें वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया तो वहीं ट्रंप ने भी यूक्रेनी राष्ट्रपति की बातों को काटते हुए फटकार लगाई. ट्रंप ने इन पर तीसरे विश्व यु्द्ध की गैंबलिंग का भी आरोप लगाया और खरी-खरी सुनाई. इससे नाजार जेलेंस्की बाहर निकलते दिखे और बिना कुछ कहे वहां से निकल गए.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ता के बाद जेलेंस्की पर कई बड़े आरोप लगाए हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने (जेलेंस्की ने) प्रतिष्ठित ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान किया है. वो तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति वार्ता के लिए तैयार हो.
पिछले सप्ताह रियाद हुई थी बैठक
अमेरिका ने पिछले सप्ताह ही रियाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमेरिका ने रूस के साथ मिलकर यूक्रेन द्वारा मोस्को के आक्रमण की निंदा करने वाले प्रस्ताव के लिए अपना मतदान किया था. इस बैठक का उद्देश्य यूक्रेन को छोड़कर लंबे वक्त से चल रहे युद्ध को खत्म करने के तरीकों को खोजना था. इसके लिए रियाद में अमेरिका और रूस के राजनयिकों की बैठक हुई थी जिसके बाद कई अनुमान लगाए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें – नेपाल में भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिएक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता, कोई मानवीय क्षति नहीं
कमेंट