Zelensky Trump Clash: यूक्रनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच शांति वार्ता अपने पॉइंट से भटककर तीखी बहस में बदल गई. बैठक में ट्रंप ने सीधे तौर पर जेलेंस्की को घेरा और उन पर कई आरोप लगा दिए. माहौल तनावपूर्ण होने पर जेलेंस्की बिना कुछ बोले ही व्हाइट हाउस छोड़कर चले गए. इसके बाद जेलेंस्की को 31 देश के नेताओं ने समर्थन दिया है जिसका आधिकारिक रूप में जवाब देते हुए उन्होंने धन्यवाद कहा.
अमेरिका में शु्क्रवार को हुई इस बैठक में यूक्रेन और अमेरिका के संबंध गहरे होने की उम्मीद थी मगर इसके बाद जो हुआ वो ऑन कैमरा पूरी दुनिया ने देखा. कब शांति वार्ता ने तनातनी का रूप ले लिया इसे लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की की आलोचना भी की हैं.
Thank you for your support. https://t.co/wjWVyste34
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 28, 2025
बता दें कि इस वार्ता के बाद यूक्रेन को स्लोवाकिया, बेल्जियम, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, कनाडा, फिनलैंड, ऑस्ट्रिया, लातविया, नीदरलैंड, फ्रांस, लक्समबर्ग, पुर्लगाल, नार्वे, जर्मनी, स्पेन, लिथुआनिया, मोलदोवा, पुर्तगाल, चेक रिपब्लिकस यूके, ईयू बलॉन के सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जेलेंस्की को समर्थन दिया है. इसके जवाब में वोलोदिमीर जेलेंस्की की तरफ से कहा गया है कि आप सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया (Thank you).
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने जेलेंस्की को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उन लोगों के लिए विशेष सम्मान जो शुरू से ही इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. क्योंकि वो अपनी स्वतंत्रता, गरिमा, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें – Trump Zelenskyy Clash: ट्रंप और जेलेंस्की की तीखी बहस…किस पॉइंट पर अटक गया पेंच, जानें
कमेंट