नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में गृह मंत्री ने निर्देश दिया कि 8 मार्च से मणिपुर में सभी सड़कों पर जनता की स्वतंत्र आवाजाही सुनिश्चित की जाए और बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
गृह मंत्रालय के अनुसार नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित बैठक में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आसूचना ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका, सेना के उप प्रमुख, पूर्वी कमान के सेना कमांडर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और असम राइफल्स के महानिदेशक, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार और गृह मंत्रालय (एमएचए), सेना और मणिपुर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
बैठक के दौरान केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार मणिपुर में स्थायी शांति बहाल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा इस संबंध में सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया कि 8 मार्च, 2025 से मणिपुर में सभी सड़कों पर लोगों के लिए निर्विघ्न आवाजाही सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. अमित शाह ने निर्देश दिया कि मणिपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निर्धारित प्रवेश बिंदुओं के दोनों ओर बाड़ लगाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मणिपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के व्यापार में शामिल पूरे नेटवर्क को खत्म किया जाना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढे़ं – Naxal Leader Arrested: NIA को बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ में नक्सली फंडिंग करने वाला लीडर गिरफ्तार
यह भी पढे़ं – राष्ट्रपति मुर्मू ने किया 5 हजार साल पुरानी हड़प्पा सभ्यता के महानगर धोलावीरा का दौरा, तस्वीरें आई सामने
कमेंट