लंदन: रूस और यूक्रेन मुद्दे पर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर की अगुवाई में रविवार को बैठक बुलाई गई है जिसमें यूरोप के तमाम दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. जर्मनी के निवर्तमान चांसलर और अन्य प्रमुख नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद हो रही इस बैठक पर दुनिया भर की निगाहें हैं. इस बीच अमेरिका से वापस लौटे जेलेंस्की शनिवार को लंदन पहुंचे जहां उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया. ब्रिटेन ने उन्हें 2.84 बिलियन डॉलर के ऋण की घोषणा की.
रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर आज लंदन में होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक के लिए ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, नाटो महासचिव मार्क रुटे और यूरोपीय परिषद् के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा को भी आमंत्रित किया है. पोलिश पीएम डोनाल्ड टस्क, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भी इसमें हिस्सा लेंगे.
ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद हो रही इस आपात बैठक का उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराना और कीव की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस मुद्दे पर ट्रम्प के नेतृत्व में अमेरिका के रुख में आए ताजा बदलाव के बाद यूरोपीय देशों के नेता अपने एक्शन प्लान पर चर्चा करेंगे.
इसमें ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस पर भी चर्चा होगी. यूरोपीय देश चाहेंगे कि जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच संबंध सामान्य बना रहे और यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका हमेशा साथ रहे. इसके साथ ही बैठक के दौरान अमेरिका पर यूरोप की निर्भरता कम करने को लेकर भी चर्चा होगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मणिपुर में अवैध गितिविधियों पर सख्त कार्रवाई, 15 एकड़ अफीम की खेती नष्ट, कई बंपर भी किए ध्वस्त
कमेंट