उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अवैध मदरसों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. पुछवा देहरादून में 4 मदरसों को सील किया गया है. वहीं अवैध रूप से बनाई जा रही एक मस्जिद को भी सील कर दिया है. ये कार्रवाई विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में की गई. प्रशासन की इस टीम में अल्पसंख्यक विभाग, मदरसा बोर्ड के अधिकारी भी शामिल थे.
इन मदरसों को किया गया सील
जिन मदरसों पर सील किया गया उनमें ढकरानी का मदरसा दार-ए-अकरम, मदरसा मशीगुल रहमानिया, नवाबगढ़ का मदरसा फैजल उलूम और दावतुल हक मदरसा शामिल है. बताया जा रहा है कि ये चारों मरसे सरकार की परमिशन के बिना चलाए जा रहे थे. इस मदरसों में बच्चों बैठने की जगह काफी कम थी. इसके अलावा बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था.
मस्जिद को भी किया गया सील
मदसरों के साथ ही प्रशासन की टीम ने अब्दुल बासित हदीसन मस्जिद को भी सील किया गया. बता दें यह मस्जिद ढकरानी के वार्ड नंबर 11 में है. इसे प्रशासन की बिना अनुमति को बनाया जा रहा है. इसलिए इस मस्जिद पर कार्रवाई की गई. एसडीएम विनोद कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि बिना जिलाधिकारी की अनुमति से कोई भी नया धार्मिक स्थल अथवा पुराने धार्मिक स्थल की मरम्मत नहीं की जा सकती है. इसलिए इन्हें सीला किया गया है.
बता दें इससे पहले दो दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी सहसपुर आए थे. उन्हें अवैध मदरसों की शिकायत मिली थी. वहीं 60 मदरसों के अवैध रूप से संचालन की सत्यापन की रिपोर्ट शासन को मिली है. इनकी फंडिंग कहां से हो रही है? यहां कौन से और कहां के बच्चे पढ़ रहे हैं यह भी जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें- मणिपुर में अवैध हथियार लगातार किए जा रहे सरेंडर, राज्यपाल की अपील का दिखा असर
कमेंट