नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज से यूनाइटेड किंगडम (यूके) और आयरलैंड की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि विदेशमंत्री की यह यात्रा यूके और आयरलैंड के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति प्रदान करेगी.
External Affairs Minister Dr S Jaishankar will be on an official visit to the United Kingdom & Ireland from 04 – 09 March 2025.
During his visit to UK, EAM will be holding discussions with his counterpart, Foreign Secretary David Lammy and will meet several other dignitaries as… pic.twitter.com/xuXpw5zXBC
— ANI (@ANI) March 3, 2025
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यूके की यात्रा के दौरान विदेशमंत्री जयशंकर अपने समकक्ष विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ चर्चा करेंगे और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे. मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर 6 और 7 मार्च को आयरलैंड की अपनी यात्रा के दौरान अपने आयरिश समकक्ष साइमन हैरिस, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- आज भोपाल दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, विद्या भारती के अभ्यास वर्ग का करेंगे उद्घाटन
कमेंट