वक्फ बोर्ड लगातार सरकारी संपत्तियों और हिन्दुओं की जमीन को अपना बता रहा है. अब उसने एक कदम और आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक हिन्दू बहुल माखनी गांव पर अपना दावा ठोंक दिया है. इतना ही नहीं वक्फ बोर्ड ने शिवलिंग पर भी क्लेम कर दिया है. इसके साथ ही हिन्दुओं के घर, जमीन, चबूतरा और खेत पर भी वक्फ बोर्ड अपना अधिकार बता रहा है.
वक्फ बोर्ड ने बतौर नोटिस जारी कर गांव वाले से जमीन खाली करने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है कि जिस जमीन पर हिन्दू आबादी रह रही है वह असल में कब्रिस्तान की जमीन है. हिन्दुओं को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने जमीन खाली नहीं की तो उसपर कार्रवाई करेंगे. बता दें वक्फ बोर्ड के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे साबित हो सके कि वह जमीन उसकी है.
3 एकड़ जमीन पर ठोका क्लेम
वक्फ बोर्ड ने गांव की तीन एकड़ जमीन पर क्लेम ठोक दिया है. लेकिन राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में ये जमीन सरकारी संपत्ति के तौर पर दर्ज है. बोर्ड ने दावा किया है कि यह गांव कादर खान नामक व्यक्ति का है . और उसी ने वक्फ बोर्ड का कड़ा विरोध किया है.
ग्रामीणों का कहना है कि वो कई पीढ़ियों से इस गांव में रहते हैं. और वह कादर खान को नहीं जानते है. लोगों ने साफतौर पर कहा है कि वो वक्फ बोर्ड की मनमानियों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- देश में 6,327 डॉल्फिन होने का अनुमान, सबसे ज्यादा गंगा नदी में इतनी है डॉल्फिन
ये भी पढ़ें- साफ हुई राजधानी दिल्ली की आबोहवा, प्रदूषण खत्म, ग्रैप-1 की हटाई गईं पाबंदियां
कमेंट