पंजाब के मशहूर पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ कपूरथला में एक महिला ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वो और उसके माता-पिता अक्टूबर 2017 से जालंधर के ताजपुर में स्थित द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ के नाम से मसीही सत्संग में आ रहे हैं. इस दौरान एक दिन, पादरी बजिंदर सिंह ने महिला का फोन नंबर ले लिया और इसके बाद उसे मैसेज भेजने लगा. पीड़ित महिला ने पादरी के डर से अपने माता-पिता को उस पर हो रहे जुलम के बारे में नहीं बताया.
महिला से छेड़छाड़ करता था पादरी
शिकायतकर्ता के अनुसार, पादरी बजिंदर सिंह महिला का यौन शोषण तब से कर रहा है जब वे 17 साल की थी. पीड़िता ने बताया कि पादरी ने साल 2022 में एक बार चर्च के केबन में बुलाकर उसे गलत तरीके से छूआ और भद्दी हरकत की. इतना ही नहीं शादीशुदा होने के बावजूद भी वे महिला पर उससे शादी करने के लिए जोर डालता रहा. उन्होंने बताया कि वह जहां भी जाती थी तो पादरी उनका पीछा करता था. साथ ही उसको नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देता था.
पुलिस ने पादरी के खिलाफ मामला किया दर्ज
20 फरवरी को पीड़िता ने पादरी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी और 23 फरवरी को पुलिस ने बजिंदर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 डी (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच की जा रही है. पीड़िता ने बजिंदर सिंह समेत 8 अन्य लोगों पर भी धमकी देने के आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने कहा, “जब मैं कॉलेज जाती, तो वो अपनी कार से मेरा पीछा करते थे. मुझे धमकी देते थे कि यदि मैंने उनसे शादी नहीं की, तो वो मेरे माता-पिता और भाई को मरवा देगा. मुझे घबराहट के दौरे पड़ने लगते थे.”
बजिंदर सिंह पर रेप का चल रहा है मुकदमा
बता दें कि आरेपी पादरी बजिंदर सिंह पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं. साल 2018 में पंजाब के जिरकपुर में एक महिला ने पादरी के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उस पर आईपीसी की धारा 376, 420, 354, 294, 323 और 506 और आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद आरोपी पादरी जालंधर से फरार होकर दिल्ली आ गया. वे लंदन भागने की योजना बना रहा था, लेकिन उसे पुलिस ने पकड़ लिया.
गौरतलब है कि पादरी बजिंदर सिंह ताजपुर में महीसी सत्संग करता है. इसके कई वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए हैं. साथ ही वह अपने सत्संग में बड़े-बड़े चमत्कार के तमाम दावे करते रहता है.
ये भी पढ़ें कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी-खरी, रोहित शर्मा को लेकर की थी ये टिप्पणी
कमेंट