ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार के बाद कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. बता दें स्टीव 2015 और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं. हालांकि वो टी-20 और टेस्ट मैच में खेलते रहेंगे.
Australia's Steve Smith retires from ODI cricket. pic.twitter.com/q7HnGTfhlZ
— ANI (@ANI) March 5, 2025
रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि ‘यह शानदार सफर रहा और मैंने हर मिनट का आनंद लिया. दो विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि रही. उन्होंने कहा 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का यह शानदार मौका है. इसलिए एसा लगता है यह सही समय है.’
स्मिथ का ओडीआई करियर
बता दें कप्तान स्टीव स्मिथ ने 170 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5800 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 86.96 प्रतिशत रहा है. इसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल रहे. इसके अलावा स्मिथ का Highest Score 164 रन रहा. वहीं स्मिथ ने 28 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025 SF-1: भारत ने की फाइनल में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से दी मात
कमेंट