मुगल बादशाह औरंगजेब के प्रति प्रेम दिखाने और विवादित बयानबाजी करने को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को सस्पेंड कर दिया है. बता दें उन्हें मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा सत्र से अबू आजमी को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था.
महाराष्ट्र विधानसभा अपडेट | सपा विधायक अबू आज़मी को औरंगज़ेब पर दिए गए बयान के कारण सदन के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया।
सदन में महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा उनके खिलाफ़ प्रस्ताव पेश किया गया। सदन ने प्रस्ताव को पारित कर दिया।
(तस्वीरें: विधानसभा… pic.twitter.com/wsFoEBKDW9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2025
बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने तो अबू आजमी की विधायकी रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी और संभाजी पूजनीय है. उनका अपमान करने वालों को आसानी से नहीं जाने दे सकते.
अबू आजमी ने मांगी थी माफी
अबू आजमी के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई थी. विवाद बढ़ता देख सपा नेता अबू आजमी ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मैं शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं.
आजमी ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा कि इतिहासकारों का व्यक्तव्य था. अगर मेरे इन बयानों की वजह कोई आहत हुआ हुआ हो तो बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं.
क्या था मामला?
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन सपा विधायक अबू आजमी ने मुगल बादशाह औरंगजेब के प्रति प्रेम जागा था. आजमी ने औरंगजेब को महान शासक बताया था और कहा था कि वह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानते और फिल्मों के माध्यम से मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है. आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासन काल में भारत सोने की चिड़िया था और औरंगजेब के शासन काल के दौरान भारत की जीडीपी 24 प्रतिशत थी. जिसके बाद आजमी के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे में एक केस भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: सपा नेता अबू आजमी का औरंगजेब के प्रति जागा प्रेम, क्रूर शासक को बताया महान, केस दर्ज
ये भी पढ़ें- मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया, उनकी जगह इस नेता को दी जिम्मेदारी
कमेंट