झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा इलाके में स्थित मनोहरपुर बाबूडेगा में आज सुबह आईडी ब्लास्ट हो गया. इस घटना में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है. बता दें इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया आईईडी ब्लॉस्ट हो गया. जिसकी चपेट में तीन सीआरपीएफ के जवान आ गए. सभी का इलाज जारी है.
#WATCH | Jharkhand | Three CRPF personnel who got injured in an IED blast in Chaibasa, brought to a hospital in Ranchi for treatment. https://t.co/w0OyfMa6uu pic.twitter.com/PnMNFDtQra
— ANI (@ANI) March 5, 2025
ये भी पढ़ें- करवाचौथ व्रत से स्वास्थ्य पर प्रभाव, रमजान के रोजे से तंदुरुस्ति, जानिए प्रोपेगेंडा खबरों की पूरी सच्चाई
कमेंट