HighLights
- जयशंकर पर अलवावादियों ने की हमले की कोशिश
- लंदन में विदेश मंत्री की कार तक पहुंचा शख्स
- चरमपंथी ने किया भारतीय तिरंगे का अपमान
लंदन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर की कार पर अलगाववादी चरमपंथियों द्वारा हमला करने की खबर सामने आई है. भारतीय विदेश मंत्री चैटम हाऊस थिंक टैंक में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद कई अलगाववादियों ने भारत विरोधी नारेबाजी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लंदन में जयशंकर पर अलगाववादियों ने की हमले की कोशिश, भारत के तिरंगे का किया अपमान
चरमपंथियों ने जयशंकर को उस समय घेरने और हमला करने का प्रयास किया, जब वह लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कार से जा रहे थे।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें… pic.twitter.com/0mPXjqdHux
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) March 6, 2025
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब विदेश मंत्री कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ अलगाववादी तत्वों ने उनकी कार के सामने आ गए. इन चरमपंथियों ने कार पर लगे भारत की शान तिरंगे झंडे को नुकसान पहुंचाया. वहीं कुछ चरमपंथी हाथ में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
खास बात यह है कि ब्रिटिश पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ और वह उस शख्स को हटाकर वहां से दूर ले गए. उन्होंने इस घटना पर कुछ एक्शन नहीं लिया. हालांकि, इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर भारत या ब्रिटेन की ओर से कोई बयान तो जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद
कमेंट