नई दिल्ली: विवाह से पूर्व परामर्श के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग एक अनूठी पहल करने जा रहा है. आयोग आठ मार्च यानि अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को देश के नौ राज्यों में विवाह पूर्व परामर्श के लिए “तेरे मेरे सपने” नाम से सेंटर की शुरुआत कर रहा है.
9 राज्यों में 21 सेंटर होंगे स्थापित
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को यहां एक प्रेसवार्ता में बताया कि कल से इस नई पहल की शुरुआत 9 राज्यों में 21 सेंटर के साथ हो रही है. सफल विवाह के लिए दो जोड़ों को इस रिश्ते के तमाम पहलुओं को जानना आवश्यक होता है. विवाह सिर्फ दो लोगों तक ही सीमित नहीं होता बल्कि उसमें दो परिवार शामिल होते हैं.
कई सामाजिक पहलू होते हैं, जिसे समझा जाना चाहिए. खुशहाल वैवाहिक जीवन हो, इसके लिए अगर शादी से पहले ही दोनों लोगों को परामर्श दिया जाए तो इसे एक सफल योजना कहा जा सकता है. इसी सोच के साथ आयोग परामर्श केन्द्र खोलने जा रहा है. इसके लिए दिल्ली में परामर्शकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
क्या बोलीं एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष विजया रहाटकर?
विजया रहाटकर ने बताया कि तेरे मेरे सपने केन्द्र को स्थापित करने से पहले पिछले महीने पुणे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से विभिन्न विषयों के परामर्शदाताओं ने भाग लिया था. इन केन्द्रों में क्या- क्या विषय लिये जा सकते हैं और परामर्शदाताओं के लिए क्या क्या विषय हो सकते हैं उस पर बारीकी से विचार किया गया. एक सिलेबस तैयार किया गया है, जिसे महिला दिवस पर केन्द्रों में जारी किया जाएगा. इन केन्द्रों पर सलाह प्रदान करने वालों को नई दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन में सिलेबस के साथ ट्रेनिंग दी जा चुकी है. यह सरकार की सहायता से संचालित किया जाएगा.
विजया रहाटकर ने बताया कि यह केन्द्र 9 राज्यों में खोले जाएंगे. इसमें राजस्थान( बीकानेर, उदयपुर), मध्य प्रदेश(भोपाल), महाराष्ट्र (नासिक, जालना, लातूर, गोरेगांव) हरियाणा (गुरुग्राम), ओडिशा, नई दिल्ली, तिरुवंतपुरम शामिल हैं. इसके साथ आवश्यकता के अनुसार इसे विस्तारित किया जाएगा. इन केन्द्रों के प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग और पैम्पलेट वितरित किए जाएंगे. यह सेंटर जिला कलेक्टर के माध्यम से खोले जाएंगे. आने वाले दिनों में इसके बारे में कालेज में भी सेमिनार किए जाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- लाहौर में भगवान राम के बेटे लव की समाधि पर पहुंचे कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें- दिल्ली के चाणक्यपुरी में IFS अधिकारी ने किया सुसाइड, बिल्डिंग से कूदकर दी जान
कमेंट