अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि है कि भारत, टैरिफ में कटौती करने के लिए राजी हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है, भारत में कुछ भी नही बेच सकते. हालांकि भारत अब अपने टैरिफ में बहुत कटौती करना चाहता है. क्योंकि कोई (अमेरिका) उनके किए की पोल खोल रहा है. बता दें ट्रंप ने 5 मार्च को संसद के जॉइंट सेशन में भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था.
मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने का फैसला फिर टाला
ट्रंप ने शुक्रवार को पड़ोसी देश मेक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला फिर एक बार टाल दिया. इससे पहले ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिका दोनों पड़ोसियों पर 4 मार्च से टैरिफ लगाने जा रहा है. लेकिन इससे लागू होने से एक दि पहले इस फैसले को 30 दिन के लिए टाल दिया है. बता दें कि ट्रंप ने दूसरी बार ऐसा किया है.
ये भी पढ़ें- पादरी बजिंदर सिंह अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं? महिला आयोग ने पुलिस से किए ये सवाल
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने सिलवासा में नमो अस्पताल का किया उद्घाटन, शाम को सूरत में रोड शो और जनसभा
कमेंट