हाइलाइट्स
- T-20 टैंक के इंजन को लेकर भारत-रूस के बीच डील
- सेना के टी-72 टैंक 1 हजार एचपी इंजन से होंगे लैस
नई दिल्ली: युद्धक टैंक टी-72 को अब 1 हजार हॉर्स पावर के इंजन से लैस किये जाने की तैयारी है, जिससे भारतीय सेना की युद्धक गतिशीलता और आक्रामक क्षमता बढ़ेगी. इसके लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को रूसी कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के साथ 248 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. इस सौदे में ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के तहत इंजनों को जोड़ने और बाद में चेन्नई के अवाडी स्थित आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (हैवी व्हीकल फैक्टरी) को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण भी शामिल है.
भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत
रूस में निर्मित टी-72 भारतीय सेना के बेड़े का मुख्य टैंक है, जो अभी 780 हॉर्स पावर इंजन से संचालित है. भारत के पास टी-72 टैंक के कुल तीन वेरिएंट हैं. टी-72 टैंकों के मौजूदा बेड़े को अब 1000 एचपी इंजन से लैस किया जाएगा, जिससे भारतीय सेना की युद्धक गतिशीलता और आक्रामक क्षमता बढ़ेगी.
1970 में भारत ने रूस से खरीदा था ये टैंक
इस टैंक को 1960 के दशक में सोवियत रूस ने विकसित और निर्मित करके रूसी सेना ने तमाम मोर्चों पर इसका इस्तेमाल शुरू किया. चीन के साथ 1962 में लड़ाई के बाद भारतीय सेना को आधुनिक हथियारों से लैस करने की योजना बनी. इसी क्रम में 1970 के आसपास भारत ने रूस से टी-72 टैंक खरीदा. यह यूरोप से बाहर भारत का पहला टैंक सौदा था और तबसे यह भारतीय सेना का भरोसेमंद साथी है.
चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में गतिरोध शुरू होने के बाद इसे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात किया गया है. इसी तैनाती के दौरान लद्दाख में एक ड्रिल के दौरान भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. यह सैनिक टी-72 टैंक पर सवार होकर श्योक नदी में अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान अचानक पानी का तेज बहाव आने से टैंक फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया.
T-72 टैंक की खासियत
टी-72 टैंक 41 हजार किलोग्राम (41 टन) वजनी है, जिसमें कुल 3 क्रू मेंबर्स के बैठने की जगह है. इस टैंक की ऊंचाई 2190 एमएम और चौड़ाई 3460 एमएम है. यह 60 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकता है, लेकिन कच्चे और खराब रास्तों पर इसकी गति 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होती है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत’, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें- पादरी बजिंदर सिंह अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं? महिला आयोग ने पुलिस से किए ये सवाल
कमेंट